Wednesday 13 June 2012

हर तरफ तेरा जलवा

फिर मुझे पुकारा है.....
तेरी चाहत ने, तेरी आहट ने
तेरी आवाज़ ने, दिल के साज़ ने
तेरी धड़कन ने, तेरी उलझन ने
तेरी साँसों ने, तेरे अश्कों ने
तेरी आँखों ने, तेरे होंठों ने
तेरे हाथों के गरम छूने ने
तेरी याद ने, तेरी हसरत ने
तेरे प्यार ने, तेरी उल्फत ने
तेरे दर्द ने, तेरे ज़ख़्म ने
तेरे हसीन ख्यालों के वहम ने
तेरी हंसी ने, तेरे रोने ने
मेरे ज़हन में तेरे होने ने
तेरी आँखों  की मधुर मुस्कान ने
तेरे दिल में उमढ़ते तूफ़ान ने
तेरी आहों ने, तेरी राहों ने,
मेरे आगोश में उलझी बाहों ने
तेरे लबों से थिरकते गीत ने,
जो मिल के बनाया उस अतीत ने
उन वादीयों ने जो हमारे संग बहकती थी
उस कोयल ने जो हमें देख चहकती थी
उन फूलों ने जिस में तेरे प्यार का रंग था
उन हवाओं ने जिनका हमें संग था
उन बातों ने जो कभी ना होती थी खत्म
उस अदा ने जिसने ढाया था मुझपे सितम
तेरी मस्ती ने, तेरी हस्ती ने,
तेरी गलियों ने, तेरी बसती ने
तेरी खुशबु ने, तेरे खवाब ने
ऐ मेरे चाँद, तेरी माहताब ने

छाया: scenicreflections.com
















हर तरफ शोर है, फुसफुसाहट है
हर तरफ  तेरे क़दमों की ही आहट है
मेरा बस एक ही सवाल तुझसे है रूबरू:
"किस की मैं सुनूँ और किस की ना सुनूँ?"

5 comments:

  1. ...arey waah kyaa jalwaa hai! ...beautiful Ravi..so romantic:)

    ReplyDelete
    Replies
    1. अमित जी,
      हम नहीं पहुँच सकते आपकी गहराईयों में,
      पर साहिल पे खड़े कब तक नज़ारा देखेंगे?

      Delete
  2. Are yaar, kabhi apni to sun?

    ReplyDelete
    Replies
    1. भावना जी,
      उनकी सुनते कुच्छ ऐसी आदत पड़ गई है,
      के अपने लिए वक़्त ही कहाँ मिलता है?

      Delete

I welcome all your comments as long as these are not vituperative, use obscene language and are communal