दोस्ती सिर्फ तब ही नहीं जब फूल हैं
दोस्ती सिर्फ तब ही नहीं जब गले में हार है
दोस्ती सीखने का कोई advanced स्कूल नहीं है
दोस्ती तो सिर्फ मोहब्बत है और प्यार है
दोस्ती में हम चाहे कुच्छ भी ना बोलें
दोस्ती में गुफ्तगू के ज़रिये हज़ार हैं
दोस्ती के गरम रहते हैं हरदम शोले
दोस्तों को तो बस अपनी दोस्ती का खुमार है
आज Friendship Day का भी क्या हसीन दिन है यारो
आज Friendship Day का भी क्या हसीन दिन है यारो
बारिश का दिन है और आज रविवार है
यानी जैसे दोनों चंद्रमुखी और पारो
देवदास पे मर मिटने को तैयार हैं
सब मेरे दोस्तों के लिए लिखता हूँ अभिवादन
ये sunbyanyname का अहम् इकरार है
सूरज के निकलने का ना भी बने साधन
रवि तो तुम पे जाने निसार है
हमारी दोस्ती रहे सलामत आज भी और हमेशा
दोस्तों के बिना जीना दुश्वार है
आज के दिन मेरे सब दोस्तों के नाम ये संदेशा:
आप हैं तो रौशन मेरा संसार है
खुदा तुम्हें देदे अपनी सारी खुदाई
आपकी दोस्ती पर मुझे ऐतबार है
काश दोस्ती में ना लिखी हो कभी भी जुदाई
जब तक जान पे अपना इख्तियार है
Happy Friendship Day सब दोस्तों और यारो
आज के दिन तो दोस्ती की बहार है
इक नज़र हम पे दोस्ती की मारो
जहाँ तुम हो वहां ही करार है