Thursday, 29 March 2018

DE GAYI WOH MAAT

Hasya Panktiyan of the Day #37

कुछ इस तरह से बने हैं हमारे आपसी  हालात,
हर मुलाक़ात बन के रह जाती है मुक्का लात। 


मुझे याद है वह प्यार के सुहाने नए दिन,
पता न था कब सहर होती थी कब रात।  


तू तू मैं मैं, मैं मैं तू तू से अब दिन शुरू होता है,
हर वक़्त गर्म रहते हैं अंदरूनी जज़्बात। 

जहाँ हंसी का आलम था अब मायूसी छायी है,
प्यार मिलता है उनसे जैसे हो खैरात। 

पड़ोसी रोज़ ही मुफ्त तमाशा देखते हैं,
जैसे हम दो और वह हमारी बारात। 

(Clipart courtesy: Utterly Organised)

लगता है कुश्ती और बॉक्सिंग में गोल्ड मैडल जीतेंगे,
वह Mary Kom और मैं Dara Singh साक्षात। 

कहते हैं शादियां जन्नत में तय होती हैं,
हमारी में तो तबाह हो गयी सारी कायनात। 

अब तो इंतज़ार है क़यामत की घड़ी का,
उनसे और ज़िंदगी से तो मिली है सिर्फ मात। 


Wednesday, 14 March 2018

HASYA PANKTIYAN OF THE DAY - NAARI SHAKTI

Hasya Panktiyan of the Day #36
(The other 35 are on www.sunbyanyname.com (my other blog))


This should have been published on International Women's Day but my blog was down.

उसने कहा: मैं नारी हूँ, आज मेरा दिन है,
मैंने कहा: मैं अनाड़ी हूँ, आज भी मेरा दिन नहीं;
उसने कहा: नारी बगैर जीना एक sin  है,
मैंने कहा: दिल तो करता है, लेकिन नहीं। 

सदियों के पक्षपात का मुझ से ही क्यों बदला,
मैंने तो नारी को हरदम समझा है दुर्गा;
कई और होंगे जो इसे समझते हैं अबला,
मैं तो हर दम बना हूँ इसके लिए मुर्गा।

पहले माँ, बहन और अब बीवी के इशारे से,
मैं हो जाता हूँ उधर से इधर,
औरत देख कर निकल जाता हूँ किनारे से,
मेरी तो उस तरफ उठती ही नहीं नज़र।  

कभी हो नहीं सकती आपकी और मेरी जंग ,
आपको मेरा शत शत प्रणाम;
आपके और मेरे एक जैसे हैं ढंग,
सुबह शाम आप ही को करते हैं सलाम। 

हर वक़्त की है हमने नारी की पूजा,
उसके गुस्से से लगता है डर;
हमारे दिल में कभी ख़याल न आया दूजा,
सजदे में रहे हम ज़िन्दगी भर। 

सिर्फ दिल में कभी कभी आया ये सवाल ,
कौनसा वह दिन है जो मर्द का है?
कभी तो उनको आएगा हमारा भी ख्याल,
अभी तो माहौल ही सर्द  सा है।

JANNAT KE KHWAAB AUR SHARAAB

i-Peg Poem of the Week #6

These poems are for my close friend Maj Vishwas Mandloi's delightful group of tipplers called i-peg. One has to raise a toast to the committed lot for their single-minded aim of spreading cheers!

All this while, the poems were appearing on www.sunbyanyname.com. Now onwards, these would appear here.

Here is the first one on this blog:

क्या पता मेरे है के नहीं नसीब,
क्यों देखूं मैं जन्नत के ख्वाब?

यह जो है जो हरदम है करीब,
बोतल में भरी प्यारी सी शराब।



बाकी सब गैर, यह ही है हबीब,
बुढ़ापे में भी दिखा देती है शबाब।

इसके लिए न अमीर न ग़रीब,
सबके लिए है बराबर आफताब।

मय कभी किसी की न हुई रकीब,
किसी का नहीं है खाना - ए - खराब।

कहता है रवि उसके अच्छे हैं नसीब,
जिसे मिली है यह जन्नत - ए - शराब।

Friday, 2 March 2018

RADHE KRISHNA HOLI

"मैया" कन्हैया बोले यशोदा से,
"राधा है गोरी, मैं हूँ काला"
यशोदा बोली, "ले रंग दे उसे भी
अपने ही रंग में गोपाला"।

इस तरह शुरू हुआ राधे कृष्ण से,
होली का पावन उपहार;
होली होलिका प्रह्लाद से तो है,
पर पहले है राधे कृष्ण का प्यार।


स्नेह का संदेश हम सबको,
मिला है अपने कन्हैया से;
होली में रंग लगाना सीखा है,
कृष्ण ने भी यशोदा मैय्या से।

आज होली में जब हाथों में है,
कई रंग का गुलाल,
कैसे भूल सकते हैं हम अपने
सबसे प्रिय नंद के लाल?

होली के दिन मत भूलो,
हर पुरुष है कृष्ण की छवि;
रंग से वह है ऐसे जुड़ा है,
जैसे रचना से है कवि।

इसे न समझे तो होली का
अर्थ रहेगा केवल आधा,
जैसे सोचो अधूरे हैं,
राधा बिन कृष्ण, कृष्ण बिन राधा।

Thursday, 1 March 2018

HOLI MEIN NA PIYA TO KAB PIYOGE?

i-Peg Poem of the Week #6
These poems are for my close friend Maj Vishwas Mandloi's delightful group of tipplers called i-peg. One has to raise a toast to the committed lot for their single-minded aim of spreading cheers!

आज तो पीना है आज तो होली है,
हम यारों की एक पूरी टोली है।
बीवी सोचती है रंग गुलाल में होता है,
उसे क्या पता वह बड़ी भोली है।

हमारी बोतल में ऐसा भरा है रंग,
आंख में चड़ने से सब दिखता है रंगीन;
और साथ में गर हो दोस्तों का संग,
तो सारी दुनिया नज़र आती है हसीन।



लोग कहते हैं पीने वालों को चाहिए बहाना,
पर आज तो यारो रंग का त्योहार है;
हमें तो रंग से रचने पे भी नहीं है नहाना,
हमें अपने रंगीन होने से प्यार है।

होली मुबारक सब पीने वालों को,
आज पैमानों को जाने दो छलक;
होली मुबारक ज़मीं पे जीने वालों को,
आज हमारी मंज़िल है फलक।




MAIN HOON KE NAHIN?

दिल की ख़ामोशी कुछ इस कदर बड़ गई है,
कि अब अपने आप से भी बात नहीं होती।
तन्हाई और मेरा कुछ अजब सा रिश्ता था,
अब तो उस से भी मुलाक़ात नहीं होती।

अंदर और बाहर भीड़ है, हरदम शोर है,
गुफ्तुगू का नहीं मिलता कोई मौका;
अपनी ही ज़िन्दगी पे क्यों किसीका ज़ोर है?
ज़ाती आज़ादी भी है क्या कोई धोका?

 देखता हूँ गौर से तो यूँ होता है महसूस,
मैं हूँ अपने ही तसव्वुर का ग़ुलाम;
यही ख़याल मुझको बनाता है मायूस,
अपनी सोच से मैं हूँ खुद ही बदनाम।


किसने बनाया मुझे और क्यों बनाया?
क्या मैं हूँ अलग और मुनफ़रीद?
फिर ये दिल पे किस का है साया,
कौन रहता है हमेशा मेरे दिल के करीब?

जाने कब मिले इन सवालों का जवाब?
क्या पता, रवि, मैं कुछ हूँ के नहीं?
ज़र्रा ज़र्रा खुदा ने बनाया है लाजवाब,
पर मैं अपने ही दिल में रहूँ के नहीं?